UKSSSC Jobs 2024: आजकल बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गई है। ऐसे में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने 4,873 पदों पर वैकेंसी निकली है। आपको बता दे कि इस परीक्षा के होने में अभी काफी समय है, जिससे आप इसकी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।
4873 पदों पर निकली सरकारी भर्ती
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने 4873 पदों पर भर्ती की संशोधित तिथियां की घोषणा की है। इसमें पुलिस विभाग में आरक्षी के 2 हजार पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होगा। इस भर्ती की परीक्षा 1 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट सिंचपाल में सुपरवाइजर, राजस्व सहायक और नलकूप चालक के 1150 पदों पर भी बहाली की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
उत्तराखंड में निकली इन भारतीयों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित पात्रता रखते हैं वह 24 सितंबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते है।
UKSSSC Jobs 2024 ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारी की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदनकर्ता सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 9520991172 या व्हाट्सएप नंबर 9520991174 पर भी संपर्क कर सकते है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल तथा ओबीसी के अभ्यर्थियों को 300 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी तथा ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।