Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार समय- समय पर अनेक योजनाएं लाती रहती है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत लड़कियों को जन्म से लेकर पढ़ाई तक 25 हजार रूपये दिए जाएंगे, तो चलिए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं की कक्षा के दौरान अलग- अलग किस्तों में 25 हजार रूपये देती है। इस योजना का उद्देश्य हर बेटी को अच्छी शिक्षा देना तथा बाल विवाह जैसी बुराइयों से बचाना है। सरकार चाहती है कि हमारे देश की हर बेटी पढ़ी लिखी हो और समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सके।
इस योजना का उद्देश्य लड़कियों का भविष्य सुरक्षित करने के साथ-साथ पूरे समाज का विकास करना भी है। इस योजना के अनुसार जब बच्ची का जन्म होगा तब उस समय उस 5 हजार रूपये मिलेंगे। जन्म के 12 महीने के बाद बच्ची को 2 हजार रूपये दिए जाएंगे। जब पहली बार बच्ची का स्कूल में नाम लिखा जाएगा, उस समय उसे 3 हजार रूपये मिलेंगे। बच्ची को छठी कक्षा में 3 हजार रूपये, नौवीं कक्षा में 5 हजार और 12वीं कक्षा में 7 हजार रूपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल नागरिकों को ही मिलेगा।
- योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी के पास जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी लड़की का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद होना चाहिए।
- केवल गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- गार्डियन का आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
ऐसे करें आवेदन
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए https://mksy.up.gov.in पर विजिट करें।
- यहां कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको नए उपयोगकर्ता खुद को पंजीकृत करें का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। रजिस्टर करने के बाद आपको एक यूजर आईडी मिलेगा।
- इस यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से दोबारा लॉगिन कर वापस होम पेज पर जाएं तथा यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरे।आवेदन भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- सारी जानकारी भरने के बाद समिति के बटन पर क्लिक करें।अब आपको डिटेल्स दिखेंगे उनका प्रिंट आउट निकालना ना भूले।