WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Mukhyamantri Bal Vikas Yojana Haryana: इन सभी गरीब बच्चों को हरियाणा सरकार प्रतिमाह देगी ढाई हजार रुपए की सहायता, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Bal Vikas Yojana Haryana: कोरोना महामारी में हमारे देश की आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचा था। कोरोना ने लगभग हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया है। पूरे देश में कोरोना के समय काम – धंधे ठप हो गए थे तथा लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया था। यह दौर सभी के लिए अनेक समस्याएं लेकर आया था। ऐसे में कई बच्चों के सर से उनके मां – बाप का साया उठ गया था।

ऐसे में इन बच्चों की मदद के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं, चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अनाथ बच्चों के लिए हरियाणा सरकार की योजना

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल विकास योजना है। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को आर्थिक शिक्षा तथा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह ढाई हजार रुपए की धनराशि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। अनाथ बच्चों के लिए शुरू की गई यह पहल बहुत सराहनीय है।

बाल विकास योजना में मिलने वाले लाभ

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा शिक्षा व अन्य खर्चो के लिए 12 हजार की धनराशि प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत बाल सेवा संस्थानों में रहने वाले बच्चों के लिए आवर्ती जमा खोले जाएंगे। इस राशि को RD खाते से 21 वर्ष की आयु के बाद निकाला जा सकेगा। कॉविड-19 में अनाथ हुए बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक बाल सेवा संस्थाओं के खाते में हर साल 15 हजार रूपये प्रति बच्चों के अनुसार डाले जाएंगे। इस योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य अनाथ हुए बच्चों की सहायता करना है।

लड़कियों के लिए योजना में लाभ

कॉविड-19 में अनाथ हुई लड़कियों को सरकार की तरफ से अलग से सहायता दी जा रही है। ऐसी बेटियां जिनके माता – पिता की मृत्यु कोविड -19 में हुई थी उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा इसके साथ ही अनाथ लड़कियों को आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

सरकार द्वारा अनाथ लड़कियों के विवाह में भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत सरकार अनाथ बालिकाओं के खाते में 51 हजार रूपये की राशि डालेगी, जो उन्हें विवाह पर ब्याज सहित मिलेगी। इसके साथ ही सरकार आठवीं से 12वीं तक के छात्रों को फ्री लैपटॉप पर टैबलेट भी उपलब्ध कराती है।

ऐसे करें मुख्यमंत्री बाल विकास योजना में आवेदन

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ग्राम पंचायत विकासखंड जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास जाना होगा।
  • वहां पर आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को साथ में अटैच करें।
  • अब इस आवेदन फार्म को कार्यालय अधिकारी के पास जमा कर दें। इस प्रक्रिया के जरिए आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको अवश्य इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment