WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Maiya Samman Yojana Jharkhand: इस योजना से अब महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे हजार रुपए, ऐसे करें आवेदन

Maiya Samman Yojana Jharkhand: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी कड़ी में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ की 57,120 महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत हजार – हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत राज्य की 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं को सालाना 12 किस्तों में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे।

15 सितंबर से शुरू होगी योजना

मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने से हर महीने की 15 तारीख को मईया सम्मान योजना के हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में डालना शुरू किया जाएगा। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि मईया सम्मान योजना के अंतर्गत बहुत उत्साह देखने को मिला है। इस योजना के लिए दो सप्ताह के अंदर ही 43 लाख आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 37 लाख आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। स्वीकृत आवेदनों के बैंक खातों में हर महीने हजार रुपए सरकार के द्वारा ट्रांसफर किए गए हैं।

आवेदन के लिए पात्रता

  • झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 50 साल तक रखी गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल वही महिला आवेदन कर सकती है, जिनके परिवार अंत्योदय श्रेणी में शामिल है।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए सभी महिलाओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
  • बाल महिला विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि यह भविष्य में भी चलने वाली योजना है। अतः जो युवती अभी 20 वर्ष की है वह जब 21 साल की होगी तो इस योजना का लाभ लेने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकेगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड, जिन महिलाओं का खुद के नाम का राशन कार्ड दर्ज नहीं है, वह अपने पिता या पति के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर फॉर्म हासिल करना होगा।
  • यह फॉर्म महिलाओं को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा। आंगनबाड़ी से फार्म लेने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें तथा संबंधित दस्तावेजों को साथ में अटैच करके वापस आंगनवाड़ी में जमा कर दे।
  • इस प्रकार मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना में आपका पंजीकरण हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment