HRRL Rajasthan Vacancy 2024: एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड (HRRL) एक संयुक्त उद्यम है जिसकी स्थापना हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और राजस्थान सरकार द्वारा की गई है। यह राजस्थान के बारमेर जिले में स्थित एक तेल रिफाइनरी है, जिसकी क्षमता 9 मिलियन टन प्रति वर्ष है। हाल ही में एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड के तहत तो अलग-अलग पदों पर आवेदन निकल गए हैं। यदि आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। तो चलिए आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी बताते हैं।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड में निम्नलिखित पदों पर भर्ती निकली है:
- जूनियर एग्जीक्यूटिव फायर एंड सेफ्टी
- जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिक
- अस्सिटेंट अकाउंटेंट ऑफिसर
- असिस्टेंट इंजीनियर केमिकल
आवेदन के लिए पात्रता
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर एंड सेफ्टी): 1) आयु: 18-30 वर्ष। 2) शैक्षिक योग्यता: बीएससी (फायर एंड सेफ्टी)/बी.टेक (फायर एंड सेफ्टी)। 3) अनुभव: 1-2 वर्ष। 4) योग्यता: नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर से फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा।
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (मैकेनिक): 1) आयु: 18-30 वर्ष। 2) शैक्षिक योग्यता: डिप्लोमा/ बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)। 3) अनुभव: 1-2 वर्ष। 4) योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा।
- असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर: 1) आयु: 18-30 वर्ष। 2)शैक्षिक योग्यता: बी.कॉम/ एम.कॉम/ सीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएस। 3) अनुभव: 1-2 वर्ष। 4) योग्यता: अकाउंटेंसी में डिग्री/ डिप्लोमा।
- असिस्टेंट इंजीनियर (केमिकल प्रोसेस): 1) आयु: 18-30 वर्ष। 2)शैक्षिक योग्यता: बी.टेक/ एम.टेक (केमिकल इंजीनियरिंग)। 3) अनुभव: 1-2 वर्ष। 4) योग्यता: केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा।
HRRL Rajasthan Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आवश्यक पद का चयन करें।
- इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करे।
आवेदन शुल्क
एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड में निकली इस भर्ती के लिए जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 1180 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं दूसरी तरफ एससी, एसटी तथा पीएच कैटिगरी के कैंडिडेट से शुल्क फ्री रहेगा।
मिलेगी इतनी सैलरी
राजस्थान एचपीसीएल रिफायनरी लिमिटेड में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 30 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।