Haryana Lakhpati Didi Yojana: हरियाणा सरकार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम हरियाणा लखपति दीदी योजना है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में 200 महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग देकर लखपति बनाया जाएगा। तो चलिए आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।
हरियाणा लखपति दीदी योजना
हरियाणा सरकार ने यह योजना केंद्र सरकार की तर्ज पर शुरू की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को इस योजना का ऐलान किया था। इस योजना में महिलाओं को 1 लाख से ₹50,0000 तक ब्याज फ्री लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। हरियाणा सरकार की इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में सहायता प्राप्त होगी।
हरियाणा लखपति दीदी योजना के लिए पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला को हरियाणा की मूल निवासी होना अनिवार्य है। योजना का लाभ उठाने वाली महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- परिवार पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
ऐसे करें आवेदन
हरियाणा लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाना होगा। यहां पर आपको लखपति दीदी योजना के आवेदन के लिए फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे। फॉर्म भरने के बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी साथ में लगाए तथा इस आवेदन फार्म को दस्तावेजों की कॉपी के साथ कार्यालय में जमा कर दें। इस प्रकार हरियाणा लखपति दीदी योजना के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।