Dot Jobs 2024: हाल ही में संचार मंत्रालय ने असिस्टेंट डायरेक्टर और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जानकारी के लिए आपको बता दे की संचार मंत्रालय भारत सरकार का एक मंत्रालय है, जो देश के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास और नियमन के लिए जिम्मेदार है। इसका मुख्य उद्देश्य देश में संचार सेवाओं को सुगम और दुर्लभ बनाना है। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास को बढ़ाना है। यदि आप भी संचार मंत्रालय में निकली इस भर्ती से संबंधित योग्यता रखते हैं तो संचार मंत्रालय की ऑफिसियल साइट Dot.gov.in पर विजिट कर फॉर्म में आवेदन सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
संचार मंत्रालय के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर तथा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी। यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो 5 सितंबर या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। तो चलिए आपको इस भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी जैसे – योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस तथा सैलरी आदि के बारे में बताते हैं।
संचार मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए योग्यता
- संचार मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके अलावा आपको कंप्यूटर पर काम करने का भी ज्ञान अवश्य होना चाहिए।
जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के पद के लिए पात्रता
- शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से UG की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- तकनीकी योग्यता – अभ्यर्थी को टेलीकॉम या इलेक्ट्रॉनिक या कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
- अनुभव – अभ्यर्थी को टेलीकॉम या संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन एक पैनल के माध्यम से किया जाएगा। पैनल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू कर सकता है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म को भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
जनरल डायरेक्टर जनरल (टेलीकम्युनिकेशन) यूपी (पूर्व) एलएसए, टेलीकम्युनिकेशन विभाग, प्रथम तल, सीटीओ कंपाउंड, एमजी मार्ग, हजरतगंज लखनऊ – 226001