AIIMS Patna Jobs 2024: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं वह एम्स पटना के आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
बता दे कि एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर या उससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 52 पदों पर आवेदन निकले गए हैं।
आवेदन के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, दूसरी तरफ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, भूतपूर्व सैनिक/ महिला/ पीडब्लूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रहेगा।
मिलेगी इतनी सैलरी
AIIMS पटना भर्ती 2024 के माध्यम से होने वाली इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को सातवें सीपीसी मैट्रिक्स के लेवल 11 के मुताबिक 67,700 रुपए मंथली सैलरी मिलेगी। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों को एनपीए और स्वीकार्य सामान्य भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की विशेषता यह है कि इसमें सेलेक्ट होने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई लिखित टेस्ट नहीं देना होगा। इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अतः बिना कोई लिखित परीक्षा दिए आप आसानी से 67 हजार सैलरी की नौकरी पा सकते हैं।