WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Ladli Laxmi Yojana MP: सरकार महिलाओं के खाते में डाल रही 1 लाख रुपए, आप भी ऐसे करें आवेदन

Ladli Laxmi Yojana MP: पिछले कुछ समय में भारत में लड़का और लड़कियों के लिंगानुपात में काफी अंतर देखने को मिला था, परंतु आज स्थिति बदल चुकी है। सरकार ने अनेक योजनाएं चलाकर अब इस अनुपात को काफी कम कर दिया है। परंतु आज भी कई ऐसे स्थान मौजूद है, जहां पर लड़कियों के जन्म को अच्छा नहीं माना जाता है। पुराने जमाने में तो हर कोई चाहता था कि उनके घर लड़का ही जन्म ले, परंतु अब लोगों की मानसिकता काफी बदल गई है।

आज लड़कियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में सरकार के द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है तो चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है लाडली लक्ष्मी योजना

लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक की शादी के लिए परिवार को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वह स्कूल जा सके और पढ़ाई में सक्षम हो पाए।

राज्य सरकार हर वर्ष बालिकाओं के जन्म के बाद उनके नाम पर 6 हजार का राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र खरीदती है। यह खरीद लगातार 5 वर्षों तक जारी रहती है, जब तक की कुल राशि 30 हजार रुपए तक नहीं हो जाती। यदि लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं हुई तो उसे 21 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर 1 लाख रुपए की धनराशि दी जाती है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में नकारात्मक दृष्टिकोण को बदलना है। इसके साथ ही लिंग अनुपात में सुधार, शैक्षिक सुधार और साथ ही बालिकाओं की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना भी इस योजना का उद्देश्य है। योजना के सफल होने के बाद अन्य राज्यों ने भी बालिकाओं के उत्थान के लिए इसे अपनाया और अपने – अपने राज्य के स्तर पर लागू किया है। वर्तमान समय में यह योजना उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा तथा झारखंड आदि राज्यों में क्रियान्वित है।

योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • एक लाख आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थी को तभी मिलेगी जब आवेदक की शादी 18 साल से पहले नहीं हो।
  • यदि लड़की बीच में पढ़ाई छोड़ देती है तो उस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार की दो बेटियों को इसका लाभ मिलता है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक का नाम, शाखा का नाम, अकाउंट नंबर के साथ आवेदक की पासबुक की कॉपी
  • पहचान पत्र – आधार कार्ड, राशन कार्ड
  • लाभार्थी की फोटो

ऐसे करें आवेदन

  • लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर Visit करना होगा।
  • यहां आपको Home पेज पर एप्लीकेशन लेटर पर क्लिक करना होगा। इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन पब्लिक सर्विस, मैनेजमेंट जनरल पब्लिक एंड प्रोजेक्ट ऑफिसर मिलेंगे। आपको जनरल पब्लिक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म को ध्यान से पढ़कर उसमें मांगी गई जानकारी को भरे।
  • आवेदन करने के लिए सेव पर क्लिक करें।अब आवेदन पत्र के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment