Haryana Teacher Vacancy: यदि आपने भी हरियाणा में सरकारी टीचर बनने का सपना देखा है तो अब जल्दी यह सपना पूरा होने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जेबीटी टीचर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। यह भर्ती कैडर ग्रुप सी सर्विस में होगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि तथा वेकन्सी
हरियाणा में सरकारी जेबीटी टीचर लगने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सरकार के द्वारा 1456 जेबीटी टीचरों के पदों को भरा जाएगा। बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसकी लिखित परीक्षा होगी।
हरियाणा जेबीटी टीचर भर्ती के लिए पात्रता
हरियाणा में जेबीटी टीचर पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपके पास 2 साल का डीएलएड का डिप्लोमा होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
जेबीटी टीचर सैलेरी
हरियाणा सरकार ने राज्य में जेबीटी टीचर की सैलरी 9,300 से लेकर 34,800 रुपए प्रति महीना निर्धारित की है। तो देर किस बात की है यदि आप भी जेबीटी टीचर की पात्रता को क्वालीफाई करते हैं तो जल्द ही इसके लिए आवेदन करें।